पिछोर में टीम ने की जांच, खाद्य पदार्थो की सैंपलिंग की

 


शिवपुरी| खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को पिछोर में टीम ने कार्यवाही की। राजस्व और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने संयुक्त भ्रमण कर मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच की।



तहसीलदार पिछोर ने बताया कि शिवपुरी रोड पिछोर स्थित मेसर्स भार्गव दूध डेयरी पर टीम ने दूध, घी, पनीर के सैंपल लिए। डाक बंगला रोड गणेश चौक नगरिया ट्रेडर्स से तेल, और परमार दूध डेयरी भौंती से मावा, दूध, पनीर और रन्नौद रोड स्थित प्रीति एंटरप्राइजेज से वर्फ की जांच की। अमानक खाद्य पदार्थों को न बेचा जाए यह निर्देश दिए हैं। अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post