जनपद पंचायत पोहरी एवं नरवर मे सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आयोजित

 

सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप 

शिवपुरी|भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं जिला पंचायत शिवपुरी रोजगार कार्यालय के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड के द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार नव युवकों को सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर भर्ती कैंप बुधवार को जनपद पंचायत पोहरी एवं नरवर मे सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प का आयोजन किया गया।

जिसमें गांवो से 56 शिक्षित बेरोजगार अभ्यार्थियों ने पंजीयन करवाया जिसमें से एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार और संतोष कुमार के मापदंड के अनुसार 33 युवाओं का चयन हुआ। इन चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी औद्योगिक क्षेत्रों में जैसे राम मंदिर, दिल्ली का लाल किला, ग्वालियर का किला, झांसी का किला, खजुराहो का मंदिर, सांची स्तूप, आगरा का ताजमहल, आदि। 14000 से 18000 की सैलरी पर रखा जाएगा। सुविधा पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल, वेतन वृद्धि, प्रमोशन, इंश्योरेंस एवं दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं।



महिपाल सिंह कमांडेंट नीमच ने बताया कि 22 फरवरी को जनपद पंचायत खनियाधाना और पिछोर, 23 फरवरी को जनपद पंचायत करैरा और जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी में प्रातः 10.30 से 3 बजे तक कैंप आयोजित किया जाएगा इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास उम्र 21 से 37 वर्ष, उचाई 168 सेंटीमीटर हो वे उक्त स्थानों में 10 वी की अंकसूची की फोटो कॉपी दो फोटो एवं चयनित अभ्यार्थियों रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपए ऑनलाइन जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com पर देखें मोबाइल नंबर 9079850906, 6261092834 संपर्क कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post