समाधान आपके द्वार योजना के सफल आयोजन हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एडीआर भवन के सभाकक्ष में बैठक आयोजित

 


शिवपुरी| उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी के मार्गदर्शन में जिला न्यायाधीश अर्चना सिंह ने समाधान आपके द्वार योजना के पंचम चरण शिविर 24 फरवरी के सफल आयोजन कराने हेतु गुरूवार को एडीआर भवन शिवपुरी के सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। 

इस अवसर पर समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत नियुक्त नोडल अधिकारी से वन विभाग, विद्युत विभाग, नगर पालिका, राजस्व एवं आयुष्मान, आधार जैसी अन्य योजनाओं की तैयारी के संबंध में अद्यतन जानकारी ली गई तथा प्रत्येक विभाग से उनके द्वारा फील्ड स्तर पर किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रतिदिन करने के निर्देश दिये गये तथा प्रचार -प्रसार करने पर जोर दिया गया। जिससे अधिक से अधिक लोग समाधान योजना का लाभ ले सके। 

इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार चढ़ार, नोडल अधिकारी एम.के.जैन, तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा, डॉ.अलका त्रिवेदी सहित नगरपालिका, विद्युत विभाग, वन विभाग आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post