SHIVPURI टीवी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

 

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी

टीवी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान

शिवपुरी|टीवी अथवा क्षय रोग को पूरी तरह से खत्म करने के लिए अभियान के तौर पर काम किया जा रहा है। इस अभियान के तहत टीवी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान चलाया जाएगा, जिसमें ग्राम के सरपंच, सचिव और जनपद पंचायत के सीईओ के माध्यम से इस अभियान में काम किया जाएगा।

 प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अलका त्रिवेदी ने सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में इस पर विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। डॉ अलका त्रिवेदी ने बताया कि टीवी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत न केवल स्वास्थ्य विभाग का अमला बल्कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अमले के साथ समन्वय से काम किया जाएगा, जिससे टीवी जैसी बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post