शिवपुरी-गुना संसदीय क्षेत्र की जनता में डर का माहौल
अशोक नगर|खबर अशोक नगर जिले से आ रही है सांसद प्रत्यासी ज्योतिरादित्य सिंधिया के अशोक नगर जनसम्पर्क के दौरान का सोसल मीडिया पर एक VIDEO वायरल हो रहा है
जिसमे एक सख्स ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहता नजर आ रहा है भू-माफिया किसी सरदार ने दीवार तोड़कर मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया ,मैं दस बार विधायक के पास गया कुछ नही हुआ। मै एक साल दुकान पर नही बैठा मेरी माँ रो रही है। मेरे घर खाना नही बना। पीड़ित व्यक्ति सिंधिया से अपनी व्यथा कह रहा है के मेने 1 करोड़ रुपये दिए है। सिंधिया ने कहा इसलिये ही कह रहा हूँ आप चाहते है ये वातावरण परिवर्तित हो तो मुझे शक्ति दो। सिंधिया ने कहा 7 तारीख के बाद मेरे पास आजाओ जबाब में पीड़ित व्यक्ति ने कहा 7 तारीख के बाद अगर सिंधिया सांसद बनते है तो सारे शहर पर कब्जा होगा। ये मैं नही कह रहा पब्लिक कह रही है।
Tags:
BREAKING NEWS