ट्रॉली सेड लगा रखे हैं भाड़े पर
प्राइवेट कर्मचारी काट रहे है पर्ची
शौचालय में लगा रखें है ताले
बैराड़- खबर बैराड़ से आ रही है जहां पर मंडी सेकेट्री की कुछ खास मंडी व्यापारियों को लाभ पहुँचाने की सांठगांठ की खबर सामने आ रही है। वही एक ओर किसानों को फसल के कम दाम मिल रहे है। और खास व्यापारियों को सस्ते दाम पर कम बोली लगाकर अनाज की ट्रॉली खरीदी जा रही है।
मामला कुछ इस प्रकार है बैराड़ अनाज मंडी में किसानों के ट्रेक्टर लगाने हेतु जो टिनशेड बने हुए हैं उन्हें प्लानिंग के तहत कुछ खास व्यापारियों को अनाज की बोरी रखने के लिए भाड़े पर इस लिए दिया गया है ताकि दोपहर भरी धूप में किसान जो अनाज की ट्रॉली लेकर आएंगे उन्हें रखने के लिए टिनशेड खाली नही मिलेंगे तो किसान की मजबूरी होगी बोली लगाने के लिए धूप में ही ट्रॉली खड़ी कर जो भी दाम की बोली लगे मजबूरी में बेचना। जब भरी दोपहरी में बोली लगेगी तो फसल की बोली लगाने वाले व्यापारी तेज धूप के कारण जल्द ही बोली लगाये बिना ही निकल जाते है और जब व्यापारियों की संख्या कम रहजाती है तो किसान की फसल के दाम कम मिलते है
जिसका लाभ पहले से मंडी सेकेट्री से सांठगांठ है उन व्यापारियों को कम दाम में फसल की कम बोली का लाभ पहुँचाया जा रहा है। खबर तो यह भी आ रही है सेकेट्री की मनमानी से त्रस्त होकर पोहरी विधायक भी कलेक्टर के यहाँ शिकायत भी कर चुके है। लेकिन आमजन का कहना है भाजपा की सरकार में भाजपा के विधायक शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों पर लगाम लगाने में बोने साबित हो रहे है।
इनका कहना है
शुरू से ही यही व्यवस्था चली आ रही टिनशेड की ,मैंने 200 फिट लम्बा टीनशेड खाली करा दिया है किसानों को बैठने के लिए
बैराड़ मंडी सचिव
रामकुमार शर्मा
इनका कहना है
हमारी कलेक्टर साहब से मीटिंग हो गयी है जल्द ही मंडी की समस्या का समाधान होजायेगा।
पोहरी कोंग्रेश विधायक कैलाश कुशवाहा