अपना घर आश्रम में प्रभुजीयो को फल एवं स्वल्पाहार वितरित कर वृक्षारोपण किया एवं सेसई गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया गया।
वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष कुशल संगठन शिल्पी मध्यप्रदेश सरकार में 15 वर्षो तक महत्वपूर्ण विभागों में मंत्री पद की जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले माननीय उमाशंकर गुप्ताजी का जन्मदिन सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में अनवरत सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल एवं संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा , जिलाध्यक्ष सिंघई अजीत जैन ने बताया कि शिवपुरी इकाई द्वारा माननीय उमाशंकर गुप्ताजी के जन्मदिन पर् संगठन के पदाधिकारी एवं वैश्य बंधु अपना घर आश्रम पंहुचकर मानसिक दिव्यांग प्रभुजी जो अपनी सुध बुध् खो बैठे हैँ, 150 प्रभुजिओ को स्वल्पाहार कराया और उनके हालचाल जाने साथ ही उनके शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना की।
प्रकृति को सहेजने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण कर फलदार पेड़ लगाए। हम सबको चाहिए कि किसी की विवाह वर्षगांठ हो या जन्मदिन हो तो हम एक पौधा अवश्य लगाएं ताकि हम अपनी प्रकृति को सहेज सकें।
इसके उपरांत दयोदय गौशाला सेसई में पहुँचकर गायो को हरा चारा खिलाया गया।
महिला इकाई संभागीय अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अनिल डेंगरे एवम् महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती रेखा अग्रवाल ने बताया कि सेवा कार्यक्रमों की इस कड़ी में महिला इकाई द्वारा मंशापूर्ण मंदिर पर पूड़ी सब्जी का वितरण किया गया।
युवा इकाई संभाग प्रभारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि 22 जून को युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकाश डागा जी एडवोकेट हाईकोर्ट इंदौर के जन्मदिन के अवसर भी जिला महामंत्री कमलेश बंसल के बडौदी औधोगिक क्षेत्र में स्थित गोदाम पर फलदार पेड़ लगाए।
कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा, जिलाअध्यक्ष सिंघई अजीत जैन, संभागीय अध्यक्ष महिला ज्योति अनिल डेंगरे, युवा इकाई संभाग प्रभारी दुर्गेश गुप्ता, संभागीय महामंत्री महिला रेनू अग्रवाल, महिला जिलाध्यक्ष रेखा अग्रवाल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, जिला संगठन मंत्री सूरज जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमन अग्रवाल, जिला महामंत्री कमलेश बंसल, कोषाध्यक्ष मनोज जैन कन्वेशर्स, डॉ दिनेश जैन, नगर प्रभारी महिला बबीता अग्रवाल, मीडिया प्रभारी महिला तरुणा नीखरा, नंदा खंडेलवाल, रुचि मंगल, संध्या अग्रवाल, आशु अग्रवाल, अनीता बंसल, लक्ष्मी अग्रवाल, सुमन कोठरी सहित अन्य वैश्य बंधु उपस्तिथ रहे।