भारत मे प्रथम बार, किन्नर (क्यूर)इंडिया गॉट टैलेंट एंड ब्यूटी कांटेस्ट का सफल आयोजन हुआ

 


तृतीय लिंग के नागरिकों ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों का अभिभूत किया.

देश के 10प्राँतो के एलवीजीटीक्यूएआई-क्यूर समुदाय के कलाकारों ने हिस्सा लिया.


जयपुर। श्री हरी वैश्विक वैष्णव संस्थान और खनक चित्रा एंटरटेनमेंट के तत्वावधान में भारत मे प्रथम बार प्राइड मंथ मे प्रताप नगर सेक्टर 17 स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में विगत दिवस शाम 6 से 10 बजे तक किन्नर(क्वेर) इंडिया गॉट टैलेंट एंड ब्यूटी कांटेस्ट का आयोजन हुआ।

सतरंगी रोशनी के बीच इस शो में सिंगिंग, डांसिंग एवं मॉडलिंग आदि कला के विभिन्न रंग देखने को मिले।इन कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से सभी दर्शकों को अभिभूत किया। प्रतिभागियों को आशीर्वाद देने के लिए किन्नर महामंडलेश्वर बबली माई(नई दिल्ली),विश्व गुरु संत श्री सत्यानंद जी स्वामी महाराज(मुबई) टी.वी.चैनल-भारत24के प्रमुख प्रख्यात पत्रकार जगदीश चंद्र (नई दिल्ली)समाजसेवी किन्नर रवीना(रायपुर-छत्तीसगढ़) कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से एवं विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं किन्नर समुदाय के मीडिया प्रभारी डा.भूपेंद्र विकल(भोपाल-मध्यप्रदेश), वरिष्ठ पत्रकार जीतू सोनपुरा(मुबई-महाराष्ट्र) उपस्थित थे।

प्रारंभ मे माँ शारदा की प्रतिमा की पूजा अर्चना विशिष्ट अतिथियो ने की. इसके उपरांत इन सभी विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया।



तृतीय लिंग के लोगों में छिपीे कला को मंच पर लाना कार्यक्रम का उद्देश्य

श्री हरी वैश्विक वैष्णव संस्थान के अध्यक्ष ऋषि अजय दास ने बताया कि देश में पहली बार हुए इस कॉन्टेस्ट का आयोजन तृतीय लिंग के लोगों में छिपीे कला एवं संस्कृति को मंच पर लाकर उन्हें उचित अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम में देश के सभी प्रदेशों के प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।  

खनक चित्रा एंटरटेनमेंट की निदेशक, सामाजिक कार्यकर्ता और फैशन डिजाइनर अर्चना दास ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने मधुर संगीत के साथ साज-सज्जा और फोटो शूट, फैशन शो, गायन और नृत्य, टैलेंट शो, ब्यूटी पेजेंट, मॉडलिंग और रैंप वॉक, आदि की शानदार प्रस्तुतियां दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता 30 प्रतियोगियों ने भाग लिया। इनमें से 10 ने डांस प्रस्तुतियां दी और शेष ब्यूटी प्रजेंट में शामिल थे।विजेताओं को मिला क्राउन के साथ नकद पुरस्कार



तीन राउंड में संपन्न हुए इस कांटेस्ट के विजेताओं का निर्णय शैली राय (रायपुर), एनी दत्ता (कोलकाता) और चाओ (असम),सुभाष आदि ज्यूरी मेंबर ने किया।प्रतियोगिता के विनर रहे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्राउन के साथ नकद पुरस्कार राशि और गिफ्ट हैंपर दिए गए। 

इस अवसर पर क्वेर समाज के वीआईपी सहित ट्रांस गेस्ट दिव्यानी मुखर्जी, एलिना,रवीना महामंडलेश्वर बबली माई,विश्व गुरु संत श्री सत्यानंद स्वामी महाराज, ऋषि अजय दास, अर्चना दास,डा.भूपेन्द्र विकल,जीतू सोनपुरा, मीरा, हितेश, रिषु, रिन्नी, नंदकिशोर भिंडा और प्रमोद गोयल सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे। 

 शो के एक दिवस पूर्व किन्नर( क्वेर) इंडिया गॉट टैलेंट एंड ब्यूटी कॉन्टेस्ट शो का एक होटल में ग्रूमिंग सेशन फोटोशूट के द्वारा दिव्य भव्य आगाज हुआ। कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतो से आए किन्नर(क्वेर )समुदाय के प्रतिभागियों ने अपनी कला, कौशल एवं वॉक के माध्यम से शानदार प्रस्तुतियां दी।  

श्री हरि वैश्विक वैष्णव संस्थान के संस्थापक ऋषि अजय दास ने बताया कि सनातन धर्म के प्राचीन ग्रंथों में किन्नरों को देवताओं के रूप में वर्णित किया गया है, जो अद्भुत ढंग से गाते और नृत्य करते थे। देवताओं के मन को लुभाने के साथ-साथ उनमें उपचार करने के गुण भी थे। लेकिन दुर्भाग्य से वर्तमान में ट्रांसजेंडर समुदाय कोे देश-दुनिया में बहिष्कृत माना जाता है। हालांकि यह जानकर ख़ुशी होती है कि वर्तमान में ट्रांसजेंडर समुदाय मजबूती के साथ एक सम्मानजनक सार्वजनिक और व्यावसायिक जीवन जीते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post