शिवपुरी|कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में जल संरक्षण अभियान अंतर्गत जल स्रोतों के संरक्षण एवं पूर्ण जीवन हेतु गतदिवस नगर परिषद कार्यालय पिछोर के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष कविता पाठक द्वारा की गई। इस मौके पर परिषद के समस्त पार्षद गण तथा अन्य विभागों के विभाग प्रमुख आदि उपस्थित रहे।
सीएमओ आनंद शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मोती सागर तालाब के संरक्षण एवं निकाय के अन्य जल स्रोतों की संरक्षण एवं सफाई भी कराई जाएगी ताकि लोगों का शुद्ध जल का लाभ मिल सके। जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत कुएं तथा तालाब को साफ सफाई का कार्य किया जाएगा तथा उसकी मरम्मत भी कराई जाएगी। इसके साथ-साथ जल सरचनाओं के आसपास जहां पर भी अतिक्रमण है, उसे हटाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नगर में स्थित विभिन्न जल स्रोतों नदी, कुओं, तालाबों, बावड़ी तथा अन्य जल स्रोतों का अविरल बनाए जाने तथा संरक्षण एवं पुनर्जीवन कार्य हेतु पिछोर नगर में 16 जून तक प्रभावित होने वाले कुओं, तालाबों एवं जल संरचनाओं के संरक्षण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।