शिवपुरी / गुना |शिवपुरी लोकसभा सीट से श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया की ऐतेहासिक और प्रचंड जीत पर शिवपुरी के भाजपा नेताओं ने नई दिल्ली निवास पर श्रीमंत सिंधिया से मुलाकात कर जीत की शुभकामनाएं दी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 5 लाख 40 हजार 929 मतों से शानदार ऐतेहासिक प्रचंड जीत दर्ज की है। जिसको लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है ।
अनेक भाजपा नेताओं ने दिल्ली स्थित सिंधिया निवास पर पहुंचकर श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक हरि बल्लभ शुक्ला, मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता धैर्यवर्धन शर्मा, शिवपुरी जनपद के अध्यक्ष हेमलता रघुवीर सिंह रावत, वरिष्ठ नेता नरेंद्र जैन भोला, अजय गुप्ता अज्जू, युवा नेता आलोक शुक्ला, , शिव कुमार गौतम सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थें |