पिछोर के मोती सागर तालाब का स्वच्छता कार्य प्रगति पर एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ, पत्रकारगण तथा पार्षदों द्वारा किया तालाब में श्रमदान

 


शिवपुरी| जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले के नदी, कुआं, बावड़ी तथा तालाबों का गहरीकरण एवं सौंदर्यकरण तथा साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। यह अभियान संपूर्ण मध्य प्रदेश में चलाया जा रहा है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में तथा पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी जे.पी.गुप्ता के मार्गदर्शन में पिछोर मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद शर्मा द्वारा पिछोर के मोती सागर तालाब का सौंदर्यकरण एवं तालाबों का जीर्णाेद्धार, साफ-सफाई कार्य किया जा रहा है।

सीएमओ श्री शर्मा ने बताया कि मोती सागर तालाब के अंदर जहां पर अतिक्रमण था उसको हटाया गया एवं जेसीबी मशीनों के द्वारा तालाब के गहरीकरण के साथ-साथ चारों ओर जो अनुपयोगी पेड़ पौधों तथा जहां गंदगी फैली हुई थी उसकी साफ-सफाई कराई गई एवं तालाब में बनी हुई जो सीमेंटेड पट्टियां है उन सभी की पुनः मरम्मत कराई जा रही है तथा इन सभी पट्टियों के ऊपर श्लोगन के साथ पैंट्स की पुताई कराई जायेगी।

 उन्होंने बताया कि पिछोर शहर के अंदर वर्षों से पड़े तीन पुराने क्षतिग्रस्त कुओं का गहरीकरण तथा मरम्मत कार्य साफ सफाई आदि कराई गई। इन सभी कार्यों में परिषद के समस्त पार्षदगण, पत्रकार तथा आमजनो का भी हमे सहयोग मिल रहा है।

एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ, पत्रकारगण तथा पार्षदगणों ने भी किया श्रमदान

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज मंगलवार को प्रातः 8 बजे से तालाब की सौंदर्यकरण एवं घाटों पर जमे कचरे की साफ सफाई तथा तालाब में पड़ी हुई पॉलिथीन आदि अन्य कचरे की सफाई कार्य किया गया। इस मौके पर एसडीएम जेपी गुप्ता, तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर, सीएमओ आनंद शर्मा, पत्रकार रामकृष्ण पाराशर, पवन पाठक, संजीव शर्मा, राघवेन्द्र दुबे सचिन राज भट्ट, अनिल सोनी, अनिल भदोरिया, संवाद मित्र जनसंपर्क से आनन्द लिटोरिया सहित समस्त पार्षदों द्वारा श्रमदान किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post