SHIVPURI जनसुनवाई में मुकेश जाटव को मिली ट्राई साइकिल

 


शिवपुरी| कलेक्ट्रेट कार्यालय शिवपुरी में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में कई आवेदक अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी जनसुनवाई में एक-एक कर आवेदकों को सुनते हैं और उनके आवेदनों का निराकरण भी किया जाता है। साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम के दौरान जिले भर से आए 135 आवेदकों की समस्याएं सुनी गई।

इस मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे जनपद पंचायत खनियाधाना के ग्राम कुतावली निवासी दिव्यांग मुकेश जाटव पुत्र हद्दू जाटव ने कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी से ट्राई साइकिल की मांग की। जिससे कि उन्हें कहीं भी आने-जाने में सुविधा रहे। कलेक्टर श्री चौधरी के निर्देशानुसार जनसुनवाई के दौरान ही उन्हें तुरंत सामाजिक न्याय विभाग की सहायक संचालक सुश्री नम्रता गुप्ता द्वारा ट्राईसाइकिल प्रदान की गई।

 मुकेश जाटव ने भी इस पर खुशी व्यक्त की। ट्राई साइकिल मिलने से अब उन्हें कहीं भी आने-जाने में दूसरे का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post