शिवपुरी-जुलाई 2024/ एआईएएमए (अबेकस ओलंपियार्ड इंटरनेशनल कॉपिटिशन) प्रतिस्पर्धा में शिवपुरी के बुद्धि बूस्टर स्कूल के 10 विद्यार्थियों के द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर आज शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन एवं कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के द्वारा बच्चो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बुद्धि बूस्टर स्कूल की प्रिंसिपल रोशनी गुप्ता, समाजसेवी आरती जैन एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह प्रतियोगिता महाराष्ट्र के मुंबई में आयोजित की गई। जिसमें भारत के 400 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। जबकि इस प्रतियोगिता में 15 देशों के बच्चें सम्मिलित हुए थे। यह प्रतियोगिता उम्र के अनुसार अलग-अलग ग्रुप में विभाजित की गई थी जिसमें बुद्धि बूस्टर के छात्र उम्र के अनुसार बी.सी.डी.ई. और एफ ग्रुप में थे।