एक लाख का इनामी कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

 उत्तर प्रदेश के 01 लाख के ईनामी कुख्यात डकैत / नकबजन को शिवपुरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की।


आज दिनांक 03.07.2


4 को शिवपुरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस द्वारा लूट, डकैती, हत्या के प्रयास जैसे कई गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले कुख्यात आरोपी सूरज पारदी को सुभाषपुरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।


 शिवपुरी-अभी हाल ही में थाना सुभाषपुरा में लूट तथा चोरी दो बड़ी वारदात घटित हुई थी जिसमें दिनांक 25.06.2024 को फरियादी अनिल भारद्वाज द्वारा उनके साथ घटित घटना की थाने पर सूचना देते हुये प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसमें लेख कराया गया कि दिनांक 24.06.2024 की रात्री को मैं अपनी स्कार्पियों गाड़ी से ड्राइवर एवं साथियों के साथ भोपाल से गोहद के लिये जाते समय दिनांक 25.06.2024 को रात्री करीब 2.30 बजे गाराघाट अमर नदी पुल के पास पहुंचे तो हमारी गाड़ी के आगे का टायर अचानक पंचर हो गया जिससे हमलोग नीचे उतर कर टायर चौज करने लगे तभी रोड़ के बायीं तरफ से चार लोग हाथ मे डण्डे लिये हुये आये और हमलोगों को अपने साथ जंगल मे ले गये । उक्त चारों लोगों द्वारा सोने चैन, सोने की अगूंठी 02 एवं 01 लाख रुपये नगद लूट कर ले गये । उक्त रिपोर्ट पर से थाना सुभाषपुरा पर अपराध क्रमांक 129/2024 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

इसी प्रकार दिनांक 26.06.2024 को फरियादी श्यामदास महाराज निवासी सांकरे बाले हनुमान मंदिर द्वारा थाना सुभाषपुरा पर रिपोर्ट किया कि मैं सांकरे बाले हनुमान मंदिर पर महंत हूं दिनांक 24-25.06.2024 की रात्री मे लगभग 03-04 बजे के बीच वाहर सो रहे मेरे सेबक के 06 हजार रुपये व मंदिर का डीव्हीआर कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है । उक्त रिपोर्ट पर से थाना सुभाषपुरा पर अपराध क्रमांक 132/2024 धारा 380 भादवि का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

राठौड़ के द्वारा घटना

उक्त दोनों घटनाओं के संज्ञान में आते ही पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेन्ज श्रीमती कृष्णावेणी देशावतु द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करते हुये उक्त प्रकरण में घटना का खुलासा कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी के निर्देशों, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं सीएसपी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव दुबे द्वारा उक्त दोनों घटनाओं को चैलेंज के रूप मे लेते हुये घटना से जुड़े तथ्यों को बारीकी से जांचा गया एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर थाना प्रभारी सुभाषपुरा एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा घटना के आरोपियों की तलाश ग्राम धौलागढ़, करई, कैरउ, नयागांव, सेवड़ा, गोपालपुर, पटेवरी, कुँअरपुर, मुढेरी, सिंहनिवास मे की गयी, इसके बाद सुभाषपुरा पुलिस द्वारा सांकरे बाले हनुमान मंदिर के जंगलों मे जंगल सर्चिंग करते हुये मुखबिर द्वारा दिनांक 03.07.24 को सुबह सूचना प्राप्त हुयी कि गाराघाट रोड़ किनारे एक व्यक्ति कट्टा लिये कोई घटना करने की नियत से घूम रहा है। उक्त सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी सुभाषपुरा पुलिस टीम के साथ गाराघाट पर पहुंचे एवं मुखबिर द्वारा बताये व्यक्ति की तलाश की गयी तो उक्त व्यक्ति रेस्ट हाउस के पास पुरानी रोड पर जाता मिला जिसे घेरकर नाम पता पूछने पर अपना नाम सूरज पारदी पुत्र अनारथ पारदी उम्र 48 साल निवासी ग्राम सेंबडा थाना सुभाषपुरा का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का लोडेड देशी कट्टा, 03 जिंदा राउण्ड एवं 27500रु. नगद मिले। आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर थाना सुभाषपुरा पर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है। उक्त आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना सुभाषपुरा क्षेत्र में घटित उक्त दोनों चोरी एवं लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। आरोपी से शख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी सूरज पारदी द्वारा उत्तर प्रदेश के जिला कन्नौज थाना कोतवाली क्षेत्र में इत्र व्यापारी विमलेश चंद्र तिवारी के घर में दिनांक 29.06.23 में की गई सनसनीखेज डकैती बारदात को स्वीकार किया। जिसमें आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर मे घुसकर लोगों को बंधक बनाकर डकैती करके 50 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवर, 7 लाख रूपये नगद व एक लाइसेंसी रिवाल्वर ले जाने पर थाना कोतवाली कन्नौज में अपराध क्रमांक 446 / 23 धारा 395 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था । आरोपी पर अति० पुलिस महानिदेशक कानपुर द्वारा 01 लाख रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था ।

गिरफ्तार किया गया आरोपी सूरज पारदी अत्यंत शातिर किस्म का कुख्यात अपराधी है जिसपर हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, चोरी जैसे गंभीर अपराधों के मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान राज्यों में कुल 22 अपराध पंजीबद्ध होकर यह अंर्तराज्ययी अपराधी है ।

अंर्तराज्ययी आरोपी को सहासपूर्वक एवं कुशलता से गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीब दुबे, प्रआर महेशदत्त शर्मा, प्रआर अभय सिंह, आर. संजय जाट, आर. काले खान, आर. विमल मोरे, आर. धर्मेन्द्र शर्मा, आर देवेन्द्र धाकड़ एवं आर. चालक सोनू की सराहनीय भूमिका रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post