कोलारस में खुलेआम बिक रही स्मैक की पुड़िया और शराब की बोतल बेचता बच्चा.. प्रशासन मौन



कोलारस में खुलेआम स्मैक और शराब बेचने के फेसबुक पर vedio वायरल फिर भी जनप्रतिनिधि और प्रशासन मौन

आज की ताजा घटना में sdm कार्यालय के पास जो vedio वायरल हुआ है छोटी बच्ची से शराब की बोतल दिलवाई जा रही है

*स्मैक विरोधी मुहिम की आड़ में  नोसिखयो नशे के आदि को कारोबारी बनाकर बड़ा अपराधी न बनाया जाए*

 शिवपुरी-जिले में चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान का कोलारस क्षेत्र में पुलिस प्रशासन का कोई असर दिखाई नही दे रहा है कोलारस विधनसभा क्षेत्र में नशा बेचने वाले कारोबारियों के हौंसले बुलंद है वहां पर आए दिन खुलेआम सरेराह मेडिकल स्टोर के पास स्मैक की पुड़िया बेचते कारोबारी  जनता को नजर आ रहा है लेकिन वहाँ के जनप्रतिनिधियों और पुलिस को नही दिख रहा है। यह अचम्भित करने वाली बात है।  वही एक ओर देखा जाए तो पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह पुर जोर तरीके से स्मैक के खात्मा के लिए उतारू हो गए है और यहाँ तक कि इनाम की घोषणा भी कर चुके है। वही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रशासन को सख्त निर्देश दिए है। इस के फलस्वरूप कोलारस विद्यायक का बयान भी नईदुनिया अखबार में छपा है उसको भी हम साझा कर रहे है। उनका... ,स्मैक जैसी कोई परेशानी हमारे यहाँ नही, बेचने वाले बताए कार्यवाही में करूंगा,..

 कोलारस विधायक जी से एक सवाल है

श्रीमान फेसबुक/सोसल मीडिया पर जो vedio वायरल हो रहे है ..क्या वह फेक vedio है.... अगर वह फेक vedio है तो उनकीं जांच करवाना चाहिए। अगर vedio सही है तो सख़्त कार्यवाही होना चहिए.. क्या आप नही चाहते आपके कोलारस ही नही समूचे प्रदेश में युवा पीढ़ी के जीवन को मौत के मुँह तक पहुँचाने वाले इस खतरनाक जहर को बेचने वालों को सलाखों के पीछे पहुँचाना।  सभी जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संस्थाओ को पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश के साथ  जन सहयोग करना चाहिए हमारी आने वाली नश्लो को जिंदा रखने के लिए। सूत्रों के हवाले से यह खबर भी आ रही है नशा विरोधी अभियान की आड़ में पुलिस भी आम के आम गुठलियों के दाम करने में पीछे नही हट रही है। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर यह भी आ रही है स्मैक के केस में छूट-पुट नशे के आदि लोगो को भी बड़ा कारोबारी बनाकर एन डी पी एस एक्ट के अंतर्गत अपराधी बनाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक महोदय से आग्रह है ज़िले में नशे के आदि लोगो को नशा मुक्ति केंद्र भेजा जाए न कि अपराधी बनाया जाकर उनका जीवन बर्बाद किया जाए। हम लोग एक सभ्य समाज मे रह रहे है और हमारा फर्ज भी है जो लोग गलत सौबत के कारण नशे के लत के शिकार हो गए उनको कड़ी समझाईस देकर नशा मुक्ति केंद्र भेजा जाए और उनके माध्यम से स्मैक एवं अन्य नशा बेचने वाले बड़े कारोबारियों तक पहुँचकर जड़ से स्मैक जैसे जानलेवा नशा से शिवपुरी जिले को मुक्ति दिलाई जा सके।

 


Post a Comment

Previous Post Next Post