फिजिकल पुलिस ने नकली पान मसाले से भरा ट्रक पकड़ा

 


शिवपुरी- थाना फिजीकल पुलिस व्दारा अवैध रूप से परिवहन कर करमचंद पान मसाला पैकेट कीमती करीब 6 लाख 72 हजार रुपये के माल को पुलिस द्वारा जप्त कर खाद्य विभाग को कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। इस मामले में थाना फिजीकल प्रभारी रजनी सिंह चौहान के द्वारा अपने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही को अंजाम दिया और आगे की कार्यवाही को लेकर यह ट्रक खाद्य विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।

थाना फिजीकल को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि वाहन क्रमांक एम पी 07 एच बी 7424 मे अवैध रुप से नकली पान मसाला का ट्रक ग्वालियर बाईपास से होते हुये छत्री तरफ जा रहा था उक्त सूचना को वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया जाकर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले, सीएसपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे दिशा निर्देश प्राप्त कर मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु पहुचे तो वाहन क्रमांक एम पी 07 एच बी 7424 करोदी सम्बेल सरकुलर रोड पर जाते हुये दिखा जिसे फोर्स की मदद से रोका गया बाद ड्रायवर उपेन्द्र सिह जाटव पिता धीरेन्द्र सिह जाटव उम्र 32 साल निवासी उत्ती का पुरा सिमरिया टाका ग्वालियर हाल निवासी राजा गैस गोदाम के पास गोल पहाडिया ग्वालियर का होना बताया, 


ड्रायवर से गाडी मे भरे हुये माल के सबंध मे पूछताछ की गई तो उसके व्दारा कोई भी संतोष जनक जबाब नही दिया गया, तब गाडी को खुलवाकर चैक किया गया तो उक्त गाडी मे अन्य सामान के साथ पान पसाला के पैकेट मिले तब मौके से ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी विष्णु दत्त शर्मा को संपर्क कर पान मसाला के अवैध कट्टे मिलने के सबंध मे सूचित किया गया जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी विष्णु दत्त शर्मा मौके पर आये और उनके व्दारा उक्त गाडी मे रखे कट्टो को खोलकर देखा गया तो गाडी मे करमचंद पान मसाला के कुल 140 बोरे जिनमे प्रत्येक बोरे मे दो कार्टून औऱ प्रत्येक कार्टून में डेढ सो पैकेट कुल 42000 पैकेट होना पाया गया जो कीमत करीबन 6 लाख 72 हजार रुपये का होना पाया गया। 


मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी व्दारा परीक्षण हेतु मौजूद 42000 पैकेट में से आठ पैकेट सैम्पलिंग हेतु लिये गये सैम्पलिंग की रिपोर्ट आने पर खाद्य अधिकारी व्दारा विधी संगत कार्यवाही की जावेगी। इस कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, सउनि बलवीर सिह कौरव, प्र.आर. सत्यवीर सिंह जादौन, आऱ विजय मीणा, आर.शकील खान, विष्णु दत्त शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी की महती भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post