शिवपुरी- श्री अजीत जैन खतौरा वालो की बेटी वैष्णवी जैन के UPSC की लेबर
कमिशनर,Labour Enforcement officer की परीक्षा में देश में 12 वी रैंक हासिल करने एवं बेटियों मे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर शिवपुरी शहर का एवं वैश्य समाज का नाम रोशन करने पर वैश्य महासम्मेलन शिवपुरी की मैन इकाई, महिला इकाई एवं युवा इकाई के पदाधिकारियों ने कृष्णपुरम शिवपुरी में उनके घर जाकर वैष्णवी जैन का शाल ,श्रीफल से सम्मान कर माला पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर मिठाई खिला कर सम्मानित किया गया।*
*वैष्णवी ने क्लेट परीक्षा देकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी उड़ीसा से 2022 मे गोल्ड मैडल के साथ लॉ डिग्री हासिल की है। वैष्णवी जैन की इस सफलता पर उनको एवं पूरे परिवार को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।*
इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा, जिलाअध्यक्ष अजित जैन धोलागढ़ , महिला संभागीय अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे , युवा संभाग प्रभारी दुर्गेश गुप्ता, संभागीय मीडिया प्रभारी रंजीत गुप्ता, महिला जिलाअध्यक्ष रेखा अग्रवाल, कार्यकारी जिलाअध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, जिला महामंत्री कमलेश बंसल, महिला नगर प्रभारी बबीता अग्रवाल, जैन मिलन शिवपुरी के अध्यक्ष मनोज जैन सहित अन्य वैश्य बंधु उपस्तिथ रहे।