जैन मिलन एवं महिला जैन मिलन शिवपुरी ने UPSC की एलईओ परीक्षा में देश में अव्वल रहीं वैष्णवी जैन का किया सम्मान"

 

 


शिवपुरी-वरिष्ठ समाजसेवी, भाजपा नेता एवं जैन मिलन शिवपुरी के वीर अजीत जैन खतौरा वाले एवं वीरां सविता जैन की बेटी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर देवेन्द्र जैन खतौरा की भतीजी वैष्णवी जैन के UPSC की लेबर कमिशनर,Labour Enforcement officer की परीक्षा में देश में 12 वी रैंक हासिल करने एवं बेटियों मे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर परिवार के साथ साथ शिवपुरी शहर एवं भारतीय जैन मिलन के लिए गौरव की बात है।


 इस सफलता एवं सभी को गौरवान्वित करने पर जैन मिलन एवं महिला जैन मिलन शिवपुरी के पदाधिकारियों ने कृष्णपुरम शिवपुरी में उनके घर जाकर वैष्णवी जैन का शाल ,श्रीफल से सम्मान कर माला पहनाई एवं गुलदस्ता भेंट कर मिठाई खिला कर सम्मानित किया।


 *वैष्णवी ने क्लेट परीक्षा देकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी उड़ीसा से 2022 मे गोल्ड मैडल के साथ लॉ डिग्री हासिल की है। वैष्णवी जैन की इस सफलता पर उनको एवं पूरे परिवार को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।*



इस अवसर पर भारतीय जैन मिलन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर देवेन्द्र जैन, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीर मुकेश जैन पत्रकार, क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वीर मुकेश जैन खरई, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर  भानु जैन पीली कोठी, क्षेत्रीय चेयरमैन अतिवीर सतीश पंचरतन, अतिवीर अशोक जैन मार्वल, अतिवीर नरेन्द्र जैन फोटोग्राफर, वीर संजीव बाँझल, शाखा अध्यक्ष वीर मनोज जैन, महिला अध्यक्ष वीरां ज्योति जैन, शाखा मंत्री वीर विकास जैन, शाखा मंत्री वीरां खुशबू जैन, वीरां रश्मि जैन, वीर प्रमोद जैन दीपक लॉज सहित अन्य वीर बंधु उपस्तिथ रहे।*

Post a Comment

Previous Post Next Post