कर्मचारी नेता और लेखक मदनमोहन शर्मा शाही की 38वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी




शिवपुरी।मध्य प्रदेश  तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ एवं   कर्मचारी भवन ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष, जुझारू एवं कर्मठ कर्मचारी नेता,  प्रखर वक्ता  समाजसेवी, विद्वान साहित्यकार  स्वर्गीय मदन मोहन शर्मा शाही की 38 वीं  पुण्यतिथि कर्मचारी भवन पर दिनांक 27 अगस्त 2024 को प्रातः काल 8:00 बजे से पुष्पांजलि एवं श्री राम शरणाम संस्था द्वारा अमृतवाणी  पाठ के साथ शुरू यह कार्यक्रम  कर्मचारी भवन ट्रस्ट की ओर से आयोजित किया जाएगा।

ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री गोकुल प्रसाद दुबे ने संचालक मंडल के समस्त  सदस्य, मध्य प्रदेश तृतीय  वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की जिला शाखा शिवपुरी  के अध्यक्ष कपिल दुबे, प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला शाखा शिवपुरी के अध्यक्ष अशोक सक्सेना ने समस्त कर्मचारी बंधुओं एवं पेंशनर्स से आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है।इस अवसर पर  माधव चौक के पास  हनुमान मंदिर पर गरीबों को भोजन भी वितरित किया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post