बंदी की संदिग्ध मौत के मामले में तत्कालीन जेलर, टीआई, डॉक्टर और क्राइम ब्रांच के 5 कॉन्स्टेबल पर एफआईआर

 


भोपाल - भोपाल जेल में विचाराधीन बंदी की संदिग्ध मौत के मामले में तत्कालीन जेलर, टीआई, डॉक्टर और क्राइम ब्रांच के 5 कॉन्स्टेबल पर एफआईआर के आदेश हुए हैं। टीआई मनीष राज सिंह भदौरिया ने मोहसिन खान (24) को झूठे केस में फंसाया, डॉक्टर आर एन साहू ने मनोरोग बता गलत रिपोर्ट दी, जेलर आलोक बाजपेयी ने ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजे गए मोहसिन खान को इलाज मुहैया नहीं कराया। उसे जेल में पिटवाया। जेल में दाखिले के समय CCTV भी उपलब्ध नही कराए, जेल में बंद विचाराधीन बंदी मोहसिन की 23 जून 2015 को मौत हो गई थी। मोहसिन की मां ने कोर्ट में प्राइवेट कम्प्लेंट फाइल की गई थी। न्यायाधीश वीरेंद्र यादव ने इस मामले की जांच की थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post