एडवेंचर टूरिज्म में सुरक्षा महत्वपूर्ण- शिवशेखर शुक्ला

 


आपदा प्रबंधन भोपाल में मध्य प्रदेश के टूर ऑपरेटर की कार्यशाला संपन्न

 धम्मलिपि शब्दकोश की पुस्तिका की भेंट



 भोपाल-हर एक पर्यटक की सुरक्षा महत्वपूर्ण है और कौशल विकास को प्राथमिकता से लेकर असेसमेंट बार रैकिंग से और बेहतर किया जा सकता है उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन एवं पर्यटन बोर्ड के प्रमुख सचिव डॉ शिवसेखर शुक्ला द्वारा मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थान पर एडवेंचर टूरिज्म एवं कैंपिंग आयोजित करने वाले टूर ऑपरेटर  की दो दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते भोपाल में आपदा प्रबंधन संस्थान के सभागार में  बोले इस अवसर पर मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक डॉ इलैया राजा टी एवं डॉ ओमप्रकाश श्रीवास्तव सचिब मध्य प्रदेश शासन ग्रह विवाग एवं संचालक आपदा प्रबंधन मध्य प्रदेश भोपाल तथा डॉक्टर कामाक्षी महेश्वरी नोडल ऑफिसर मिनिस्ट्री ऑफ़ टूरिज्म इंडिया भारत सरकार के साथ डॉ बी जोसेफ सहायक संचालक आपदा प्रबंधन मध्य प्रदेश श्री संतोष श्रीवास्तव सहायक संचालक मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड एवं मध्य प्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ के अध्यक्ष कुंवर अरविंद सिंह तोमर सहित मध्य प्रदेश में विभिन्न जगहों पर साहसिक एडवेंचर टूरिज्म एवं कैंपिंग कर रहे टूर ऑपरेटर मौजूद थे कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि गणों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया प्रदेश की भौगोलिक स्थिति बृहद जलाशय नदियों पर्वत श्रृंखलाएं नेशनल पार्क वाइल्डलाइफ सैंचुरी जैव विविधता आदिम संस्कृति के दृष्टिगत वैश्विक बाजार में साहसिक पर्यटन के बृहद योगदान को रेखांकित करती है मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग बोर्ड द्वारा शासन पर्यटन के नवीन क्षेत्र निर्मित करने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं इन प्रयासों के अनुक्रम में उच्च स्तर की जोखिम वाली साहसिक पर्यटन गतिविधियों जैसे राफ्टिंग स्कूबा डाइविंग पैराग्लाइडिंग पैरामीटरिंग स्काई डाइविंग इत्यादि गतिविधियां प्रदेश में बेहतर तरीके से संचालित हो रही है वहीं मध्यम स्तर की जोखिम बड़ी गतिविधियां हाइकिंग बाइकिंग कैंपिंग इत्यादि  भी संचालित हैं साहसिक गतिविधियों के क्षेत्र में मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा निजी निवेशकों को हमेशा प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप प्रदेश में 50 से अधिक कैंपिंग साइट 30 से अधिक ट्रैकिंग रूट संचालित हैं जिनमे निरंतर कैंपिंग ट्रैकिंग गतिविधियों का संचालन एवं बाइकिंग मोटर स्पोर्ट्स साइकलिंग से संबंधित नवीन उत्पाद विकसित किए गए हैं जिससे वर्ष भर गतिविधियों का संचालन हो रहा है एवं हजारों की तादात में स्थानीय एवं बाहरी पर्यटक भाग ले कर आनंद उठा रहे हैं साहसिक पर्यटन गतिविधियां आयोजन के साथ-साथ इस बात की अत्यंत आवश्यकता है कि साहसिक एडवेंचर गतिविधियों के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को न्यूनतम किया जावेएवं प्राकृतिक आपदाओं से भी बचाव कैसे किया जाए तथा सुरक्षा एवं बचाव हेतु रेस्क्यू मेकैनिज्म बनाया जाकर sop तैयार किया जाए ताकि साहसिक पर्यटन गतिविधियों का आयोजन सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके साहसिक पर्यटन गतिविधियों को सुरक्षित रूप से संचालित कर प्रोत्साहित किए जाने हेतु राष्ट्रीय शासन पर्यटन बोर्ड का गठन भी किया गया है जिसमें इस बात पर जोर दिया गया है की साहसिक  पर्यटन के सुरक्षा  प्रबंधन ढांचे को मजबूत किया जाकर साहसिक पर्यटन गतिविधियों एवं उत्पादों का और विकास किया जावे साहसिक पर्यटन के दौरान किसी भी पर्यटक को किसी दुर्घटना से तत्काल बचाव हेतु आवश्यक कार्यवाही सक्षम अधिकारियों के टेलीफोन नंबर आपदा प्रबंधन की जानकारी एवं तत्काल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार तथा कम से कम नुकसान पहुंचे बिना मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मार्गदर्शन कार्यशाला के दौरान विभिन्न मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिए गए  उक्त कार्यशाला में मध्य प्रदेश के स्थानीय एवं अन्य प्रदेशों के टूर ऑपरेटर जो मध्य प्रदेश में कार्य कर रहे हैं को जानकारियां और प्रशिक्षण दिया गया इस अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ भोपाल के अध्यक्ष कुंवर अरविंद सिंह तोमर द्वारा स्थानीय छोटी-छोटी जिला स्तरीय एवं ग्रामीण स्तरीय पर्यटक सोसाइटियों के माध्यम से नवीन पर्यटक क्षेत्र में पर्यटक गतिविधियां एवं सुविधाएं विकसित करने हेतु जोर दिया एवं मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में  कार्यरत  डिप्टी कलेक्टर मोतीलाल आलम चंद्र की धम्मलिपि शब्दकोश की पुस्तक एवं शिवपुरी जिले का पर्यटन कैलेंडर  पर्यटन निर्देशका प्रमुख सचिव पर्यटन श्री शिवसेखर शुक्ला एवं पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक डॉ इलैया राजा टी को भेंट की

Post a Comment

Previous Post Next Post