आईएएस ऑफीसर सायबर ठग के निशाने पर शिवपुरी कलेक्टर का फर्जी व्हाट्सअप एकाउंट बनाया
शिवपुरी- अब आईएएस ऑफिसर भी सायबर ठगों के निशाने पर अभी-अभी खबर मिल रही है शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट बनाया गया है। जिलाधीश महोदय ने जनता से अपील करते हुए कहा है इस मोब न.94785909474 के द्वारा कोई भी मेरे नाम से सम्पर्क करता है तो सावधान रहें। यदि कोई सन्देश प्राप्त होता है तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराये और उस मोब न को तुरंत ब्लॉक करें। कलेक्टर ने सोशल मीडिया के माध्यम जानकारी शेयर की। इस मोब न से कोई सम्पर्क करें तो झांसे में ना आये। इससे पहले भी कलेक्टर अक्षय कुमार के नाम से भी पैसे मांगे जा चुके है। कलेक्टर के गनर विनोद का भी फर्जी अकाउंट बनाया गया है।