नपा.शिवपुरी के नये CMO होंगे इशांत धाकड़

 


शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका के सीएमओ डॉ केशव सिंह सगर का ट्रांसफर हो गया। अब शिवपुरी नगर पालिका के सीएमओ इशांत धाकड होगें। वर्तमान में इशांत धाकड सागर जिले की बीना नगर परिषद की कमान संभाल रहे है। सीएमओ इशांत धाकड़ का आदेश नगरीय विकास एवं आवास विभाग से सिंगल आदेश हुआ है, इस सिंगल आदेश का मतलब में कयास लगाए जा रहे है कि युवा CMO को नगर पालिका की व्यवस्थाओ को दुरूतीकरण करने लिए शिवपुरी बुलाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post