खाद्य सुरक्षा टीम ने शहर की दूध डेयरियों पर की कार्यवाही, मिलावट की शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर जारी 1800112100

खाद्



शिवपुरी, 03 सितम्बर 2024/ कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय-समय पर खाद्य पदार्थों की जांच होनी चाहिए। निर्देशानुसार फूड सेफ्टी टीम ने शहर के तीन दूध डेयरियों पर खाद्य पदार्थों का निरीक्षण कर सैंपल लिए।

एसडीएम शिवपुरी उमेश कौरव ने बताया कि खाटू श्याम दूध डेयरी फिजीकल पर नमूना पनीर एवं दूध, महादेव दूध डेयरी फिजीकल रोड पर पनीर एवं दूध तथा साक्षी दूध डेयरी फिजीकल रोड पर मिल्क एवं क्रीम के सैंपल लिए हैं। नमूनों को विश्लेषण हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा, रिर्पार्ट पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। साथ ही नंबर भी जारी किया गया है जिससे आमजन गंभीर किस्म की दूध एवं मावा में कैमिकल संबंधी मिलावट की शिकायत टोल फ्री नम्बर 1800112100 पर कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post