शिवपुरी में सफेद दूध का काला कारोबार, दूध में मिला रहे जहर, फ़ूड विभाग मौन




मिलावट कर नकली कारोबार करने वालो के खिलाफ प्रशासन को  करना होगा सख्ती का ऐलान




शिवपुरी-शिवपुरी में पनप रहे दूध डेयरी कारोबार का पीछे का  असली सच मौटी कमाई और अमीर बनने की चाह में दिन प्रतिदिन पनप रहे दूध डेयरी संचालक सफेद दूध का नकली कारोबार कर जनता को दूध के नाम पर सफेद जहर परोसा जा रहा है शहर में आये दिन बीमारियां बढ रही है जैसे हार्ट अटैक,केंसर, लकवा, दमा, एनीमिया जैसी जानलेवा बीमारीयो से आये दिन लोगो की जान जा रही है। अभी हाल ही में शहर में हार्ट अटैक से कई मौते हो चुकी है बीमारियों से हो रही मौत का डाटा निकाला जाए तो सच्चाई सामने आ जायेगी। सोसल मीडिया पर अमरीश शर्मा के वायरल vedio में साफ दिखाई दे रहा है विष्णु मंदिर के पास जैन दूध डेयरी से ये दूध खरीदा गया है  प्रशासन को तुरन्त एक्शन मोड में आना चाहिए और दूध के नाम पर जहर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करना चाहिए। जिला कलेक्टर को फूड विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दूध डेयरी संचालको की आये दिन छापामारी करना चाहिए और जनता को असली दूध की पहचान कैसे करें जगह-जगह नुक्कड नाटक के माध्यम से जागरूक करना चाहिए  जनप्रतिनिधियों को भी सजग रहते हुए नकली और मिलावटखोरी के खिलाफ आवाज उठाते रहना चाहिए। जिस तरह नशे के कारोबार पर नकेल कशने के लिए पुलिस प्रशासन हरकत में आया है उसी तर्ज पर नकली दूध बेचने वालों के खिलाफ प्रशासन को नकली दूध बेचने और बनाने वालों के ठिकानों का पता बताने वालों को इनाम रखना चाहिए और सूचना देने वालों के नाम गुप्त रखने के साथ ही टोल फ्री न.जारी करना चाहिए। नही तो ये दूध डेयरी का कारोबार भी साइलेंट पॉयजन के रूप में आमजन को जीते जी घातक बीमारियो के रूप लेकर मौत में बदलता नजर आएगा।


दुर्गेश गुप्ता


Post a Comment

Previous Post Next Post