लाल मुरम के खेल में नेताजी ओर भैयाजी में ठनी..!खनिज महकमे की स्थिति"इधर कुआ उधर खाई.....

 


👉"सूत न कपास जुलाहों में लट्ठम लट्ठा..."*


*💫(लाल मुरम के खेल में नेताजी ओर भैयाजी में ठनी..!खनिज महकमे की स्थिति"इधर कुआ उधर खाई.....)*💫


*(✒️बृजेश सिंह तोमर)*

💫शिबपुरी में दो युवा नेताओ के बीच लाल मुरम के काले खेल को लेकर तलवारे खिंची है...!खेल शिबपुरी की इस लाल मुरम की चारागाह में से फसल काटने का है...!जमीन बेध हो या अबैध बस दोनों को ही काटने से मतलब है।हालात ये है कि बर्चस्व की इस जंग में दोनों ही आमने-सामने आ गये है ओर एक दूसरे को नीचा गिराने की पुरजोर कोशिश में है..!स्थिति यह है कि"सूत न कपास,जुलाहों में लट्ठम लट्ठा "हो रही है।मजेदार बात यह भी है कि इस द्वंदयुद्ध मे खनिज महकमे के कर्ता-धर्ता दोनों दियो में तेल देकर अपना उल्लू सीधा कर रहे है।बडोदी नई जेल के पास,मेडिकल कॉलेज के पीछे,नोहरी ,भैया होटल के पीछे सहित दर्जनों जगहों पर लाल मुरम के पहाड़ खाई में बदलते जा रहे है और नेतानगरी के आगे बोने प्रशाशन ने घुटने टेक दिये है।

👉सूत्र बताते है कि शिबपुरी में इन दिनों लाल मुरम की चारागाहों पर आधिपत्य को लेकर दो युवा नेताओं के बीच जंग छिड़ गई हैं।एक नेता महल के खास बताये जाते है तो दूसरे परिवारवाद की विरासत को आगे बढ़ाते हुये कुछ समय पूर्व ही राजनीति में दाखिल हुये है।दोनों ही युवा होने के साथ साथ राजनीति के 'आकाश' में चमकने के लिये 'सक्षम' भी है।सूत्र बताते है कि  'नेताजी'के संरक्षण में अब तक लाल मुरम के अवैध कारोबारी फल फूल रहे थे लेकिन इस हांडी से निकलने बाले घी की खुशबू"भैय्या जी"तक भी पहुच गयी तो वो भी इसके अमृतपान में आगे आ गये।

💫स्थिति यह बनी कि शहर के नजदीक जहाँ भी लाल मुरम नजर आई,वही मशीनें लग गयी और डंपर गरजने लगे।चूंकि खनिज महकमा इस खेल में पहले से ही *"नगद नारायण जाप"* का आदी हो चुका था,खाकी सहित अन्य पहरुओं ने भी अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत आने बाली बीट पर अपना हिस्सा तय कर दिया ।बटोने बटने के बीच मे मुरम खरीदने ओर भराव कराने के इक्छुक व्यापारियों की भी पो बारह हो गयी जिन्हें मनचाहे रेट में डंपर हासिल होने लगे।हालात यहाँ तक बने कि जिस जगह मुरम का भराव होना है वही नजदीक स्थित क्षेत्र को बेखोफ अंदाज में काट डाला गया और खनिज महकमा आंखों पर पट्टी बांधकर बैठा रहा।स्वीकृत लीजो की दूरी अधिक होने के कारण इस अवैध उत्खनन से शहर के नजदीक ही चौतरफा खाइया खुद गयी।

*👉"नेताजी ओर भैय्याजी"में शह-मात का खेल...*

⚡"व्यापार में बंटबारे"की स्थिति दोनों के बीच आधिपत्य की जंग छिड़ गयी।सूत्र बताते है कि राजस्व ,खनिज महकमा"भैया जी"के आगे दुम हिला रहा है सो कुछ दिन पूर्व"नेताजी"के कृपापात्र बाहन-मशीनों (हिटेची-डंपर)पर कार्यवाही कर बैठे जिससे नेताजी की धमक ढीली पड़ी और वे आगबबूला हो गए।महकमा भैय्याजी के दबाब में कार्यवाही तो कर बैठा लेकिन अब यह कार्यवाही हलक में अटक गयी।प्रशासनिक कर्ता-धर्ता अब इसे "न निगलने ओर न उगलने"की स्थिति में आ गये ओर अपना अपना पल्ला झाड़ने लगे है। जिम्मेदार अधिकारी एक-दूसरे की कार्यवाही निरूपित कर रहे है।जप्त किये गए वाहन यातायात थाने पर धूल खा रहे है ।

*🪐इधर कुआ-उधर खाई.!🪐*

💫इस संघर्ष में आफत मलाई खाने के आदी हो चुके खनिज महकमे ओर राजस्व प्रशाशन की हो गयी ।जिनकी स्थिति "इधर कुआँ उधर खाई" जैसी हो गयी।अंतखाने से खबर यह भी है कि इस कार्यवाही से राजभवन के के "प्रमुख पंडितजी" नाराज हो गये जिन्होंने प्रशाशन की मुश्के कस दी।अब सरकारी नुमाइंदों को *"हुजूर ए दरबार"* की आगामी दिवस की अगबानी का डर सता रहा है सो फिलहाल सारी कार्यवाही स्थगित कर दी।


⚡वास्तविकता यह है कि लाल मुरम के इस अवैध खेल में सब अपनी अपनी गोटिया बिठाते हुए धरती का सीना छलनी कर रहे है।अवैध दोहन से पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुँचाया है। लाल मुरम के इस खेल ने न केवल जमीनों को बर्बाद किया है बल्कि गांवों के नजदीक ही गहरी खाइया खोद डाली है जिनमे बरसात का पानी भरने से हर समय दुर्घटनाओं की आशंका रहने लगी है।

हालात यह भी नजर आ रहे कि भले सरकारी नुमाइंदे इस कारोबार को खुली छूट दे चुके है लेकिन अब इसकी भयावहता की गूंज प्रदेश सहित अन्य महत्वपूर्ण न्याय के दरबारों तक भी पहुचती नजर आ रही है जिसकी गाज किसी न किसी पर गिरनी तय है...!

*(✍️बृजेश सिंह तोमर)*

www.khabaraajkalnews.com

*📲7999881392*

*📲9425488524*

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

#highlight #followers #khabaraajkalnews #shivpuri #collectorshivpuri #खबरीलाल_जी #cmmadhypradesh #माइनिंग

Post a Comment

Previous Post Next Post