जल संकट से जूझ रहे लोगो ने किया कीचड़ स्नान, महिलाओ में रोष मटके फोड़े किया चक्का जाम




शिवपुरी- 2011में शुरू की गई जलावर्धन योजना में हुए भ्र्ष्टाचार का खामियाजा भुगत रही है शिवपुरी की जनता हल्के और दोयम दर्जे के प्लास्टिक की पाइपलाइन डाली गईं है जो कभी भी बस्ट होजाती है जिसके कारण शहर में पानी की


सप्लाई पर्याप्त मात्रा में नही होने से जल संकट गहराया हुआ है जिसके चलते पानी की विकराल समस्या से परेशान लोगो ने  फिजिकल सम्पवेल पर कीचड़ स्नान कर प्रदर्शन किया और महिलाओ ने खाली मटके फोड़े चक्का जाम किया मौके पर पहुँचे नगरपालिका सी.एम.ओ. ईशांत धाकड़। 

Post a Comment

Previous Post Next Post