मध्यप्रदेश में कई आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर, जानें किसे कहाँ भेजा गया

 


भोपाल: मध्य प्रदेश में मोहन सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 3 आईपीएस अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए हैं। मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग ने सोमवार 2 सितंबर को आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए है। वल्लभ भवन मंत्रालय से जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार भापुसे. राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन के संभागीय कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है। रापुसे के पुलिस अधीक्षक, राजेश कुमार मिश्रा को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर की जिम्मेदारी दी गई है। रापुसे के जोनल पुलिस अधीक्षक, राजेश सहाय को विशेष शाखा इन्दौर विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय, इन्दौर दिया गया है। सहायक पुलिस महानिरीक्षक अ. अ.वि पु.मु भोपाल विशेष पुलिस स्थापना, दुर्गेश कुमार राठौर को लोकायुक्त कार्यालय भोपाल में रहेंगे। पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना, सव्यसाची सराफ को लोकायुक्त संगठन, इन्दौर संभाग सहायक पुलिस महानिरीक्षक से पुलिस मुख्यालय, भोपाल बुलाया गया है। पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन, रामेश्वर सिंह यादव को संभाग ग्वालियर पुलिस अधीक्षक से आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इंदौर भेजा गया है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन, मनु व्यास को संभाग भोपाल सहा.पु.महानिरीक्षक कार्यालय से पु.महानिरीक्षक रीवा जोन भेजने का आदेश जारी किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post