नरवर किले की दीवार तोड़ने बाले गिरफ्तार....



(सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला आया था पुरातत्व विभाग के संज्ञान में,दिए थे fir के आदेश..)


*थाना नरवर पुलिस द्वारा नरवर किले की 08 कुआ 09 बाबडी की पत्थर की दीवाल तोड कर वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले तीन आरोपीगणो को 24 घंटे के अन्दर पकडा।*


उक्त मामले की जानकारी सोशल मीडिया(लाबारिस शहर कॉलम-35)के माध्यम से पुरातत्त्व विभाग को दी गयी जिस पर शिबपुरी पुलिस को fir हेतु आदेश जारी हुआ जिस पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा थाना नरवर पुलिस को निर्देश दिये गये कि किले की 08 कुआ 09 बाबडी की पत्थर की दीबाल तोड कर बीडियो बना कर सोशल मीडिया पर बायरल करने बाले तीन आरोपीगणो को तत्काल पकड कर कार्यवाही करे।


थाना नरवर पर दिनांक 07.09.2024 को फरियादी रमेश कोली पुत्र भरोसीराम कोली उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्रमांक 03 नरवर थाना नरवर जिला शिवपुरी का निवासी हूँ। मै पुरात्व विभाग मे चौकीदार (केयर टेकर) के पद पर पदस्थ हू नरवर किले पर चौकीदारी करता हू मै किले पर आने जाने बाले व्यक्तियो के नाम पता रजिस्टर मे लिखता हू दिनांक 01.09.2024 को मेरी नरवर किले पर सुवह 10 बजे से शाम 06 बजे तक ड्युटी थी तब मै रजिस्टर मे आने जाने वाले व्यक्तियो के नाम लिख रहा था नरवर किले पर महिला पुरूष बच्चे करीवन 208 आये थे फिर दिनांक 06.09.2024 को पुरातत्व विभाग के वरिष्ट अधिकारियो द्वारा मुझ से कहा कि तुम 08 कुआ 09 बाबडी जा कर देखो कि दीवाल टूटी है की नही सोशल मीडिया पर बीडियो बायरल हो रहा है तब मैने 08 कुआ 09 बाबडी पर जाकर देखा कि पत्थर की बाउन्ड्री टूटी हुई पडी थी पास मे ही मकरध्वज मंदिर पर पहुंचा बाबा बलराम दास पुजारी से दीवाल टूटने के संबंध मे चर्चा की गयी तो बाबा बलराम दास ने मुझे बताया कि दिनांक 01.09.2024 को समय करीवन 12.00 बजे से 12.30 बजे का होगा तब तीन लडके 08 कुआ 09 बाबडी पर आये थे दीवाल तोडने का उन तीनो व्यक्तियो मे से एक व्यक्ति मोवाईल से बीडियो बनाने लगा एक व्यक्ति बार बार लात मार कर पत्थर की दीवाल को गिरा रहा था और एक व्यक्ति बगल मे खडा था तीनो आपस में बात चीत कर रहे थे एक व्यक्ति कह रहा था की टिकिट के 20 रूपये बसूल हो गये रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 208/2024 धारा 296, 351(2), 3 (5) बी.एन.एस. सार्वजिनक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 05 का अपराध पाया जाने से कायम कर विवेचना मे लिया गया।

दौराने विवेचना आज दिनांक 08.09.2024 को नरवर किले की 08 कुआ 09 ज्ञाबडी की दीबाल तोडने बाले (1) दीपेश झा पुत्र राम सिहं उम्र 23 साल (2) शिवम यादव पुत्र माधव सिहं उम्र 19 साल नि. ग्राम काली पहाडी थाना पिछौर (3) पवन झा पुत्र रामकुमार उम्र 22 साल नि. सिरसौद थाना अमोला जिला शिवपुरी को पकडा घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल व मोवाईल फोन को जप्त कर आरोपीगणो के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।

#khabaraajkalnews #Narwar #

Post a Comment

Previous Post Next Post