शिवपुरी/- वैश्य महासम्मेलन जिला शिवपुरी की एक विशेष बैठक प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल के निवास पर आयोजित की गई। इसमें वैश्य समाज के विभिन्न मुद्दों को ध्यान में रखते हुए संगठन के विस्तार एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश द्वारा प्रकाशित कैलेंडर 2025 का विमोचन किया गया। कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम सांसद प्रतिनिधि श्री राकेश गुप्ता जी होटल वनस्थली के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।
प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश का उद्देश्य सभी वैश्य घटकों को संगठित करना है क्योंकि वर्तमान समय में संगठन की महत्वता है। संगठन हमें सुरक्षा और आत्मविश्वास प्रदान करता है। वैश्य समाज की सहभागिता समाज की हर गतिविधि में रहती है। संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन खतौरा ने कैलेंडर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मध्य प्रदेश में 1 लाख से अधिक बहुरंगी बहु उपयोगी कैलेंडर सदस्यों को निशुल्क वितरित किए जाते हैं। जिला अध्यक्ष अजीत जैन सिंघई ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। युवा इकाई जिला अध्यक्ष लवलेश जैन चीनू ने वर्तमान में युवाओं की भूमिका पर बात रखी एवं युवा इकाई की महत्वता को प्रतिपादित किया। महिला इकाई संभाग प्रभारी एवं कन्या महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ रश्मि गुप्ता ने महिला शक्ति की बात करते हुए महिलाओं को आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महिलाओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहने वाली है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राकेश गुप्ता सांसद प्रतिनिधि, प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन खतौरा, संभाग प्रभारी महिला इकाई डॉ रश्मि गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष महिला श्रीमती ज्योति गुप्ता, संभाग प्रभारी युवा इकाई दुर्गेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष शिवपुरी अजीत जैन सिंघई, युवा इकाई जिला अध्यक्ष लवलेश जैन चीनू, महिला इकाई जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा अग्रवाल, संभागीय मीडिया प्रभारी रंजीत गुप्ता, श्री रमेश खंडेलवाल, संगठन मंत्री सूरज जैन, महामन्त्री कमलेश बंसल, कोषाध्यक्ष मनोज जैन आमोल, महिला नगर अध्यक्ष श्रीमती शीला मित्तल, महिला नगर प्रभारी श्रीमती बबीता अग्रवाल, मीडिया प्रभारी श्रीमती तरुणा नीखरा, राजीव जैन, राजेंद्र जैन, संतोष जैन, मुकेश जैन, प्रमोद जैन, मनोज जैन सेसई वाले, सहित अनेक वैश्य बंधु उपस्थित रहे।