वैश्य महासम्मेलन बैराड़ तहसील में कैलेंडर 2025 का भव्य विमोचन और बैठक संपन्न




बैराड़ (शिवपुरी)। 26 दिसंबर 2024 को वैश्य महासम्मेलन शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह आयोजन अग्रवाल धर्मशाला बैराड़ में हुआ, जहां 2025 के बहुउद्देशीय कैलेंडर का भव्य विमोचन और तहसील बैठक का आयोजन किया गया।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा ने संगठन की सक्रियता बढ़ाने और अधिक से अधिक नए आजीवन सदस्य जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कैलेंडर की उपयोगिता बताते हुए कहा, “वैश्य महासम्मेलन पूरे प्रदेश में एक लाख से अधिक आजीवन सदस्यों को यह कैलेंडर निःशुल्क वितरित करता है। यह न केवल उपयोगी है, बल्कि संगठन को मजबूत करने का माध्यम भी है।”



विशिष्ट अतिथि ग्वालियर जिला अध्यक्ष राजेश जैन बंटी ने संगठन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हम सब एक परिवार की तरह हैं। अगर किसी वैश्य भाई को कोई कठिनाई हो, तो वह बेहिचक संगठन से संपर्क करे। संगठन हमेशा मदद के लिए तत्पर है। यह भाईचारे और सहयोग का प्रतीक है।”



कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें महेंद्र जैन थाटीपुर ग्वालियर, वरिष्ठ पदाधिकारी मुकेश जैन पत्रकार, मुकेश जैन खरई, भानूप्रकाश जैन पीली कोठी, बैराड़ तहसील अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, तहसील प्रभारी अक्षय जैन, विनोद गुप्ता (बैराड़ अग्रवाल समाज अध्यक्ष), वीरेंद्र गर्ग (पूर्व अध्यक्ष), महेश गुप्ता प्रिंस (पूर्व अध्यक्ष), सोनू गुप्ता (कोषाध्यक्ष), नीरज गर्ग (पार्षद), पवन बंसल (पार्षद), अंकित अग्रवाल, राजेश गर्ग और गिर्राज बंसल सहित अनेक प्रमुख वैश्य बंधु शामिल हुए।


नववर्ष 2025 के कैलेंडर का वितरण

कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों को नववर्ष 2025 का कैलेंडर वितरित किया गया। कैलेंडर का आकर्षक डिज़ाइन और बहुउपयोगी विशेषताएं सभी को खूब पसंद आईं।


तहसील पदाधिकारियों का शानदार आतिथ्य

कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता बैराड़ ने किया। सभी उपस्थितजनों ने बैराड़ तहसील टीम के उत्कृष्ट आयोजन और गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए आभार व्यक्त किया।


संघटन की ताकत और एकजुटता का उदाहरण

यह आयोजन न केवल एक औपचारिक बैठक थी, बल्कि वैश्य समाज के एकजुट होने और संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी था।


🌸🌹💐 वैश्य महासम्मेलन: एकजुटता और सेवा का प्रतीक 💐🌹🌸

Post a Comment

Previous Post Next Post