कोलारस तहसील में वैश्य महासम्मेलन के कैलेंडर 2025 का भव्य विमोचन एवं तहसील बैठक सम्पन्न




शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील में 27 दिसंबर 2024, शुक्रवार को होटल फूलराज में वैश्य महासम्मेलन के कैलेंडर 2025 का विमोचन कार्यक्रम एवं तहसील बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल और अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा ने की।



संगठन को सक्रिय करने का आह्वान

कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल ने संगठन की सक्रियता बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों को आजीवन सदस्य बनाने पर जोर दिया। उन्होंने बहुउद्देशीय कैलेंडर की उपयोगिता बताते हुए कहा कि प्रदेशभर में एक लाख से अधिक कैलेंडर निःशुल्क वितरित किए जाते हैं। उन्होंने वैश्य समाज को एकजुट होकर संगठन की मजबूती के लिए प्रयास करने का संदेश दिया।




विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. महावीर प्रसाद जैन (अध्यक्ष, अग्रवाल समाज), मोहन प्रसाद अग्रवाल (ब्लॉक अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी), दीपक जैन (कोलारस तहसील अध्यक्ष), अनिल जैन ठेकेदार, पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन, विष्णु वैश्य, महेंद्र जैन, सोनू जैन खरईवाले, प्रबल जैन और सौरभ जैन सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

नववर्ष कैलेंडर का वितरण

इस अवसर पर उपस्थित सभी वैश्य बंधुओं को नववर्ष 2025 का बहुरंगी और बहुउद्देशीय कैलेंडर वितरित किया गया। कैलेंडर को संगठन की एकता और सेवा भावना का प्रतीक बताया गया।

शानदार आयोजन के लिए आभार

कार्यक्रम के अंत में तहसील पदाधिकारियों और आयोजन समिति का भव्य आतिथ्य के लिए धन्यवाद किया गया। यह आयोजन समाज के आपसी संबंधों को प्रगाढ़ करने और संगठन की मजबूती के लिए मील का पत्थर साबित हुआ।


कार्यक्रम की भव्यता और सफलता ने वैश्य महासम्मेलन की सक्रियता को एक नई दिशा दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post