बदरवास तहसील में वैश्य महासम्मेलन के कैलेंडर 2025 का भव्य विमोचन एवं तहसील बैठक सम्पन्न




शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील में 27 दिसंबर 2024, शुक्रवार को एबी रोड स्थित बजाज शो रूम में वैश्य महासम्मेलन के कैलेंडर 2025 का विमोचन एवं तहसील बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल और अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा ने की।


फरवरी में होगा रक्तदान शिविर




बैठक में फरवरी 2025 में एक भव्य रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। 15 से अधिक रक्तदाताओं ने इसमें स्वेच्छा से भाग लेने की सहमति दी। अन्य सदस्यों से संपर्क कर इस शिविर को और सफल बनाने की योजना बनाई गई। इस पहल को वैश्य महासम्मेलन की समाजसेवा की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया गया।


संगठन को मजबूत करने का आह्वान


प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन का उद्देश्य समाज के हितों की रक्षा और उनकी सुरक्षा करना है। उन्होंने संगठन की सक्रियता बढ़ाने और अधिक से अधिक आजीवन सदस्यों को जोड़ने पर जोर दिया। साथ ही, बहुउद्देशीय कैलेंडर की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में एक लाख से अधिक कैलेंडर निःशुल्क वितरित किए जाते हैं।


विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति


कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष श्री तंतुलाल जैन, बदरवास तहसील अध्यक्ष जलज जैन, तहसील प्रभारी पंकज गर्ग, महामंत्री जगदीश गर्ग, युवा इकाई अध्यक्ष ईशु गर्ग, विवेक जैन, राजेंद्र जैन, प्रिंस बंसल, दिव्यांश चौधरी, पार्थ जैन, आदित्य अग्रवाल, भरत गुप्ता, शुभम गर्ग, और आनंदस्वरुप बिंदल सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


कैलेंडर का वितरण और आभार


कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों को नववर्ष 2025 का बहुरंगी कैलेंडर भेंट किया गया। अंत में तहसील पदाधिकारियों और आयोजन समिति का शानदार आतिथ्य के लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया।


यह आयोजन वैश्य महासम्मेलन की सामाजिक सक्रियता और एकता को मजबूत करने का प्रतीक साबित हुआ।


Post a Comment

Previous Post Next Post