दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को उपकरण प्रदाय किये जाने हेतु चिन्हांकन एवं परीक्षण शिविर 3 जनवरी से 10 जनवरी तक


शिवपुरी, 27 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान  के तहत 26 जनवरी 2025 तक विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं में समस्त पात्र व्यक्तियों को लाभांवित किया जाना है। इस अभियान के अंतर्गत शिवपुरी जिले के समस्त विकासखण्डों में निवासरत दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण प्रदाय किये जाने हेतु चिन्हांकन एवं परीक्षण शिविरों का आयोजन 3 जनवरी से 10 जनवरी तक किया जाएगा।
 सामाजिक न्याय विभाग की सहायक संचालक नम्रता गुप्ता ने बताया कि जनपद पंचायत पिछोर एवं नगर परिषद पिछोर 3 जनवरी छत्रसाल स्टेडियम पिछोर, करैरा में 4 जनवरी जनपद प्रांगण करैरा, कोलारस में 5 जनवरी को जनपद प्रांगण कोलारस, पोहरी में 6 जनवरी जनपद प्रांगण पोहरी, खनियाधाना 7 जनवरी जनपद प्रांगण खनियाधाना, नरवर में 8 जनवरी जनपद प्रागण नरवर, बदरवास में 9 जनवरी जनपद प्रांगण बदरवास, और शिवपुरी में 10 जनवरी जनपद प्रांगण शिवपुरी में शिविर का आयोजन होगा।
 निर्धारित तिथियों में आयोजित शिविर में विषय विशेषज्ञों के दल  द्वारा दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम अंग एवं विभिन्न सहायक उपकरण प्रदाय किये जाने हेतु परीक्षण किया जाएगा। दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लें।

Post a Comment

Previous Post Next Post