दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता: एआई तकनीक से 70 से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार




नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से फेस रिकग्निशन सिस्टम (एफआरएस) का इस्तेमाल करते हुए सितंबर और नवंबर के बीच चोरी और झपटमारी के 70 से ज्यादा आरोपितों को गिरफ्तार किया।


एफआरएस तकनीक सिविल लाइंस कार्यालय में पांच पुलिसकर्मियों द्वारा नियंत्रित की जाती है। इसमें मोबाइल यूनिट में चार कैमरे लगे हैं, जो किसी अपराधी को पहचानते ही तत्काल अलर्ट जारी करते हैं। इस तकनीक ने कम रोशनी और धुंधली तस्वीरों में भी सटीक परिणाम दिए हैं। अब तक, इस सिस्टम ने 407 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों की पहचान की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post