सर्किल जेल शिवपुरी में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

 



शिवपुरी, 29 दिसंबर 2024।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेन्द्र प्रसाद सोनी के मार्गदर्शन में सर्किल जेल शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चतुर्थ जिला न्यायाधीश श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने की।


शिविर के दौरान न्यायाधीश श्री सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशन में ऐसे बंदियों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जो 70 वर्ष से अधिक आयु के हैं या गंभीर असाध्य बीमारियों से ग्रसित हैं। इसके लिए जिला स्तर पर विशेष समितियों का गठन किया गया है, जिसमें पैनल अधिवक्ता और पैरालीगल वालंटियर्स को नियुक्त किया गया है। ये सदस्य जेलों में जाकर ऐसे बंदियों की पहचान कर रहे हैं।


इस अवसर पर समिति ने 22 चिन्हित बंदियों से व्यक्तिगत चर्चा की और उनके जेल अभिलेखों का निरीक्षण किया। जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार चढ़ार ने प्ली बार्गेनिंग प्रक्रिया और जमानत के अभाव में जेल में रह रहे बंदियों के लिए उपलब्ध कानूनी सहायता योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो बंदी अपना वकील नियुक्त करने में असमर्थ हैं, वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निशुल्क विधिक सेवा प्राप्त कर सकते हैं।


जेल अधीक्षक रमेशचन्द्र आर्य ने बंदियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का विवरण प्रस्तुत किया। डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री निखिल सक्सेना और पैरालीगल वालंटियर श्री ललित शर्मा ने भी शिविर में सक्रिय भागीदारी की।


यह कार्यक्रम जेल के बंदियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उनके अधिकारों और न्याय तक पहुंच की राह को सरल बनाने में सहायक साबित हुआ।


समाचार: दुर्गेश गुप्ता

प्रधान संपादक, समय खबर


Post a Comment

Previous Post Next Post