अंतर्विभागीय समन्वय बैठक: जनहित में निर्देश जारी

 



शिवपुरी, 30 दिसंबर 2024

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सोमवार को आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश दिए।


खाद्य सामग्री वितरण पर कड़ा रुख:

कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उचित मूल्य की दुकानों पर राशन वितरण में शिकायतें नहीं आनी चाहिए। खाद्य सामग्री का वितरण समय पर और उचित मात्रा में किया जाए। कम तौल या अन्य गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।


सीएम हेल्पलाइन पर प्रभावी कार्रवाई:

सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों, विशेष रूप से राजस्व विभाग से संबंधित मामलों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान:

तहसील पिछोर में बिजली व्यवस्था की शिकायत पर त्वरित सुधार के लिए निर्देश दिए। साथ ही, शिवपुरी बस स्टैंड और रैन बसेरों की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी कर कम्बल और अन्य सुविधाओं का इंतजाम करने को कहा।


स्वच्छता और गौशालाओं की देखभाल पर जोर:

कलेक्टर ने खुले में मांस-मछली बिक्री पर रोक लगाने और जिम्मेदार अधिकारियों से कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की गौशालाओं में पानी और बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने को भी प्राथमिकता देने की बात कही।


समाप्ति:

बैठक में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर दिनेश शुक्ला, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सभी से जनहित से जुड़े कार्यों में सतर्कता और समयबद्धता सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।



---


यह रिपोर्ट जनता को सूचित करने और प्रशासन की सक्रियता से परिचित कराने के उद्देश्य से प्रस्तुत है।


Post a Comment

Previous Post Next Post