जिलाध्यक्ष नेहा तिवारी की अद्धभुत पहल भिक्षा मांगनें वालें बच्चों को किताबें बाटी





सिंगरौली-/  हिंदूवादी संगठन गौ जन कल्याण संघ गौरक्षा दल अध्यक्ष एवं उज्जैनी महाकालेश्वर हिन्दू रक्षादल सिंगरौली जिलाध्यक्ष नेहा तिवारी ने बताया है की झुग्गी बस्तियों मैं रहने वाले परिवार बहोत परेशानीयो का सामना कर रहें हैं हालात इस कदर हैं की गरीब परिवार को दो समय का खाना खा पाना भी मुश्किल सा हो गया हैं क्योंकि कुछ लोंगो की नोकरी तक नहीं हैं तो कुछ परिवार ऐसे भी रहते है जो रोज़ कमाते वह रोज खाते हैं काफी परेशानियों का सामना करने बावजूद भी अपने बच्चों को पड़ा नहीं पाते हैं जिलाध्यक्ष नेहा तिवारी ने कहा हैं की आसमान छूती महंगाई मैं काफी किताब खरीदना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है क्योंकि पहली से पांचवी क्लास तक के बच्चों की काफी किताब एक हजार से लेकर 10000 दस हजार रुपय तक की आ रही हैं यह तक प्लेन कॉफी भी 100 सौ रुपय की आ रही हैं ऐसी स्थिति परिस्थिति मैं जिलाध्यक्ष नेहा तिवारी नें सिंगरौली मै भिक्षा मांगकर खाने वाले झुग्गी बस्ती मैं रहने वाले ग़रीब बेहसहारा बच्चों को नि:शुल्क काफी किताब और कलम बांटी जिलाध्यक्ष नेहा तिवारी ने कहा की जरूरत पड़ी तो मैं स्वयंम इन गरीब बच्चों को पढ़ाऊंगीं आज सबसे ज्यादा जरूरत हैं तो शिक्षा की है सिंगरौली क्षेत्र का प्रत्येक बच्चा शिक्षा से जुड़े यहीं हमारा प्रयास हैं..

Post a Comment

Previous Post Next Post