सी.एम हेल्पलाइन की शिकायतों को पैसा लेकर कर देते है बन्द, बिना शिकायतकर्ता की अनुमति के

  


सायबर फ्रॉड का मामला सामने आ सकता 


- सी.एम हेल्पलाइन की शिकायतों को पैसा लेकर कर देते है बन्द, बिना अनुमति के


शिकायतकर्ता की बिना अनुमति के कर दी जाती है शिकायत बन्द


यह मामला खुलता है तो म.प्र. के कई जिलों में सामने आ सकती सी.एम. हेल्पलाईन के कर्मचारियों की करतूत


शिवपुरी- म.प्र. सरकार के द्वारा जनता की समस्याओं के समाधान के लिए चलाई जा रही सी.एम.हेल्पलाइन  योजना में भी फर्जी बाड़े की शिकायत सामने आ रही।

विश्वशनीय सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है जिले के राजस्व महकमे में जनता के द्वारा जो शिकायत की जाती है  उन शिकायतों को परेशानी मान चुके राजस्व के अधिकारी तहसीलदार, एस.डी.एम. परेशान हो जाते है तब पटवारियों पर दबाव बनाया जाता है तेरे हल्के की बहुत शिकायत आ रही है कैसे भी कर इन शिकायतों को जल्द कटवा दे। पटवारियों ने भी सी. एम. हेल्पलाइन की शिकायत देख रहे कर्मचारियों से सौदा फिक्स कर रखा है 1000 से 2000 रुपये के लेनदेन में शिकायत कटवा दी जाती है। सबसे बड़ी चौकाने वाली बात सामने आई है शिकायत बन्द करने वाले कर्मचारी बड़ी ही चालाकी से सायबर फ्रॉड करते है।

शिकायतकर्ता के मोबाइल से कॉल आएगा और उसको रेकॉर्ड कर लिया जाता है और शिकायत बन्द कर दी जाती है जब शिकायतकर्ता पूछता है मेरी शिकायत का समाधान हुए बिना ही शिकायत  कैसे बन्द कर दी। तब कहा जाता है  आपने ही कॉल किया था मेरी शिकायत बन्द कर दी जाए।

जिलाधीश शिवपुरी को मामले की गम्भीरता को समझते हुए उक्त खबर की जांच कर उचित कार्यवाही की जावे। सी.एम. हेल्पलाइन जैसी विशेष योजना जो कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जन-हेतु जन- सेतु का काम कर रही है। उसकी विश्वसनियता के साथ खिलवाड़ कर रहे कर्मचारियो पर सख्त कार्यवाही होने के साथ ही जनता को सही न्याय मिल सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post