शिवपुरी में पेरिनेटल मेंटल हेल्थ पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन


शिवपुरी, 27 दिसंबर 2024

जिला चिकित्सालय शिवपुरी में पहली बार मेटरनिटी विंग के स्टाफ के लिए पेरिनेटल मेंटल हेल्थ पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में होने वाले मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं जैसे एंजायटी, डिप्रेशन, ओसीडी, बाइपोलर डिसऑर्डर, साइकोसिस, पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर, फोबिया और सिज़ोफ्रेनिया को पहचानना और उनका प्रबंधन करना था।


प्रशिक्षण का संचालन मनोरोग चिकित्सक डॉ. योगेंद्र सिंह रघुवंशी और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरजा शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए समय पर पहचान और सही उपचार बेहद आवश्यक है।


इस अवसर पर जिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मोना गुप्ता, मनोरोग नर्सिंग ऑफिसर बृजभान दोहरे, मेटरनिटी विंग इंचार्ज रानी मेहरा, वंदना मिश्रा, इच्छा बिलोने, मंजू शर्मा और काउंसलर विनीता निरंजन सहित अन्य विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे।


प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर 14416 और मनहित एप के बारे में जानकारी दी गई। यह एप मानसिक स्वास्थ्य सहायता के लिए एक उपयोगी संसाधन है।


यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और उपचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post