भोपाल: ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों में ठहरने की समुचित व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया और जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निराश्रित नागरिकों को ठंड से बचाने के लिए कंबल भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ठंड से पीड़ित हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए तत्पर है। मौके पर मौजूद भोपाल कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी रैन बसेरों में "राम-रोटी" योजना प्रारंभ की जाए, जिससे ठंड में गरीब और निराश्रित नागरिकों को भोजन की सुविधा भी मिले।
मुख्यमंत्री ने स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे ठंड से बचाव हेतु गरीब और बेसहारा नागरिकों की मदद के लिए आगे आएं। इस पहल को लेकर समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है, और प्रशासन के प्रयासों को व्यापक समर्थन मिल रहा है।
रिपोर्ट: दुर्गेश गुप्ता
प्रकाशन: समय खबर