शिवपुरी| विभिन्न विभागों की रोजगारमूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों के ऋण प्रकरण बैंकों को भेजे गए हैं। समस्त बैंक भेजे गए प्रकरणों का निराकरण तत्परता से करें। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने जिला स्तरीय बैंक सलाहकार एवं समन्वय समिति की बैठक में समस्त बैंक के प्रतिनिधियों को यह निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, आरबीआई बैंक भोपाल के विश्वजीत कर, लीड बैंक अधिकारी संजय जैन, विभिन्न बैंक के प्रबंधक एवं संबंधित विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा है कि बैंक और विभागीय अधिकारी के मध्य समन्वय रहे। जो भी प्रकरण भेजे गए हैं अनावश्यक प्रकरण रिजेक्ट न किए जाएं। पात्र हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत किए जाएं और समय पर राशि दी जाए।
वर्ष 2024- 25 के लक्ष्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि शिवपुरी में बैंक अच्छा कार्य कर रही हैं।परंतु जिन बैंकों की प्रगति कम है वह ध्यान दें। ऐसे किसान जो मुंगफली, टमाटर आदि प्रॉसेसिंग यूनिट के लिए ऋण लेना है, उन्हें भी समय सीमा में ऋण उपलब्ध कराया जाए। जिससे वह अपना रोजगार स्थापित कर सके। किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य विभागों द्वारा प्रकरण भेजे गए हैं उन्हें स्वीकृत किया जाए। उद्योग विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन, एस आर एल एम, नगरीय विकास सहित अन्य विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत प्रकरण भेजे गए हैं।
क्या करें प्रधानमंत्री आवास योजना, जिसमें जनमन योजना के तहत सहरिया जनजाति हितग्राहियों को 2लाख 40 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है उनकी राशि का भुगतान भी समय पर किया जाना चाहिए।