अग्रसेन मेला: संस्कृति, प्रतिभा और उत्सव का संगम, अग्रवाल समाज ने की नई शुरुआत




शिवपुरी। नववर्ष के उपलक्ष्य में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज महिला समिति ने महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को समर्पित भव्य अग्रसेन मेला का आयोजन किया। समाज की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखते हुए इस मेले ने न केवल व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया, बल्कि समाज की प्रतिभाओं को मंच देकर उनके हुनर को भी निखारा।



धर्मशाला परिसर में आयोजित मेले का शुभारंभ मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता (तिघरी वाले) ने रिबन काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। मेले में ज्वेलरी, कपड़े, बेडशीट, गर्म कपड़ों की स्टॉलों से लेकर बच्चों के लिए गेम और डांस प्रतियोगिताओं ने सभी का मन मोह लिया।


प्रतिभा को मंच: मेले में 40 से अधिक बच्चों ने डांस परफॉर्मेंस दी, जिन्हें उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।

लकी ड्रा का रोमांच: मेले में 15 लकी ड्रा गिफ्ट्स निकाले गए, जिनमें मिक्सर, कुकर और डिनर सेट जैसे आकर्षक उपहार शामिल थे।

महिला नेतृत्व की मिसाल: समिति की सदस्यों ने उत्कृष्ट आयोजन कर प्रतिभा और सेवा का अद्भुत उदाहरण पेश किया।

कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी महामंत्री विकास गोयल, कोषाध्यक्ष मथुरा प्रसाद, उपाध्यक्ष अंजू गोयल और अन्य सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई। सभी स्टॉल धारकों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

मेले में नि:शुल्क चाय सेवा के साथ फन फेयर ने उत्सव का आनंद दोगुना कर दिया। संचालन दीपा बंसल और संगम अग्रवाल ने किया, जबकि निशा गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

यह मेला समाज की एकजुटता, संस्कृति और विकास का प्रतीक बनकर सबके दिलों में खास स्थान बना गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post