शिवपुरी, 29 दिसंबर 2024।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के समृद्धि योजना अंतर्गत चयनित नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र, कलेक्ट्रेट निवास के सामने, संपन्न हुआ। कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने शिरकत की और नवांकुर संस्थाओं को प्रेरक संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में परिषद की जिला समन्वयक डॉ. रीना शर्मा ने प्रशिक्षण का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि दो दिनों के प्रशिक्षण में 40 नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों को योग, ध्यान, नेतृत्व विकास, आदर्श ग्राम की अवधारणा, सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग, प्राकृतिक खेती, परियोजना निर्माण, और सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन जैसे विषयों पर गहन जानकारी दी गई।
प्रहलाद भारती ने कहा, "नवांकुर संस्थाएं समाज और सरकार के बीच सेतु की तरह कार्य कर रही हैं। विकसित भारत की नींव रखने के लिए इन संस्थाओं को अपने क्षेत्र में सेवा भाव से काम करना होगा। बेहतर समाज की शुरुआत स्वयं से होती है, इसलिए सबसे पहले खुद को बदलें और दूसरों को प्रेरित करें।"
समापन सत्र में साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अजय खेमरिया और सुश्री जया शर्मा ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नवांकुर संस्थाएं समाज में जागरूकता फैलाने और लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र वितरित किए गए। शिशुपाल सिंह जादौन, विकासखंड समन्वयक, शिवपुरी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिए ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्हें अपने क्षेत्रों में प्रभावी और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित भी किया।
समाचार: दुर्गेश गुप्ता
प्रधान संपादक, समय खबर