आज इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा



शिवपुरी, 30 दिसम्बर 2024/ 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र बैराड़ से निर्गमित 33 के.व्ही. भटनावर फीडर पर आवश्यक रखरखाव (मैन्टिनेन्स) का कार्य कराये जाने के कारण 31 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत प्रदाय बन्द रहेगा। उक्त फीडर के बंद रहने से 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र भटनावर एवं रजौआ से जुडे समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post