शिवपुरी पुलिस ने 164 वाहनों से हटाए सायरन-हूटर, 1 लाख से अधिक जुर्माना वसूला




शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस ने अनधिकृत रूप से निजी वाहनों पर लगाए गए सायरन और हूटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत कुल 164 वाहनों से सायरन और हूटर उतरवाए गए और इन्हें जप्त किया गया। पुलिस ने इस दौरान 1 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी वसूला।

पुलिस के अनुसार, निजी वाहनों में सायरन और हूटर लगाना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इससे आपातकालीन सेवाओं, जैसे एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड, के वाहनों को रास्ता मिलने में बाधा उत्पन्न होती है। कई बार ऐसे वाहनों की वजह से गंभीर परिस्थितियों में फंसे लोगों की मदद में देरी हो जाती है।

पुलिस अधीक्षक ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया था। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अनधिकृत उपकरणों का इस्तेमाल न करें।

यह कार्रवाई जनता को जागरूक करने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस ने भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रखने का संकेत दिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post