हत्या एवं हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 6 आरोपी गिरफ्तार


शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित विशेष पुलिस टीमों ने हत्या एवं हत्या के प्रयास के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थाना सीहोर के अपराध क्रमांक 05/25 के अंतर्गत की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजवीर, निहाल सिंह, शिवराज सिंह, हरवीर सिंह, रमन, और नाहर सिंह शामिल हैं।

पुलिस ने इन आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने में पुलिस पूरी तत्परता से कार्य कर रही है।

गृह विभाग एवं मध्यप्रदेश पुलिस ने इस कार्रवाई को अपराध रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। जनसंपर्क विभाग ने भी पुलिस के इस प्रयास की सराहना की है।




Post a Comment

Previous Post Next Post