शिवपुरी- दस साल की मेहनत, तीन करोड़ का टर्नओवर और 11 लोगों को रोजगार
अंकित दुबे, जिन्होंने 2013 में सिर्फ 3 लाख रुपए लेकर अपना सफर शुरू किया था, आज दिल्ली में अपनी इवेंट कंपनी "आईओआई मीडिया" के जरिए करोड़ों का व्यवसाय कर रहे हैं। शुरुआती संघर्षों में बैंक का कर्ज, नौकरियों की तलाश, और कभी-कभी असफलता का सामना भी किया, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।
किस्मत पलटी, मेहनत रंग लाई
2015 में दिल्ली आने के बाद उन्होंने पीआर और इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में कदम रखा। कुछ समय बाद, अंकित ने बड़े इवेंट्स और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के साथ काम करना शुरू कर दिया। जैकी श्रॉफ और पंजाबी सिंगर मनजोत सिंह जैसे सितारों के साथ उनके संबंध बताते हैं कि अंकित अब इस क्षेत्र में एक बड़ा नाम बन चुके हैं।
दो साल में इवेंट कंपनी की धमक
अंकित की कंपनी ने पिछले दो साल में ही 3 करोड़ का टर्नओवर हासिल कर लिया है और 11 लोगों को रोजगार दिया है। उनकी टीम बड़े-बड़े इवेंट्स का संचालन करती है और उनकी मेहनत ने न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके पूरे क्षेत्र को गर्व का मौका दिया है।
यह कहानी दिखाती है कि अगर जज्बा हो, तो मुश्किलें भी राहें बन जाती हैं। अंकित दुबे का सफर हर युवा के लिए प्रेरणा है।