शिवपुरी— आमतौर पर शादी की वर्षगांठ मनाने के लिए लोग शानदार पार्टियों का आयोजन करते हैं या घूमने-फिरने का प्लान बनाते हैं। लेकिन शिवपुरी के एक दंपति ने इस परंपरा को बदलते हुए समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने अपनी विवाह वर्षगांठ के अवसर पर रक्तदान करके मानवता का उदाहरण प्रस्तुत किया।
यह प्रेरणादायक घटना शिवपुरी जिले के सरकारी अस्पताल में देखने को मिली, जहाँ शिवा नगर निवासी श्रीमती निकिता तोमर व आदित्य सिंह तोमर ने अपने विशेष दिन को जरूरतमंदों के लिए समर्पित किया। रक्तदान करते समय दंपति ने कहा, "यह दिन हमारे लिए बहुत खास है, और इसे किसी की जिंदगी बचाने के काम में लगाकर हमने इसे और यादगार बना दिया।"
रक्तदान का महत्व उस समय अधिक महसूस होता है जब आप जानते हैं कि एक यूनिट खून तीन लोगों की जान बचा सकता है। शिवपुरी के इस दंपति ने यह दिखा दिया कि समाज सेवा के लिए न तो किसी विशेष अवसर की जरूरत होती है, न ही किसी बड़े आयोजन की।
उनके इस कदम ने अन्य युवाओं को भी प्रेरित किया। मौके पर उपस्थित अस्पताल स्टाफ और अन्य लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे समाज में जागरूकता फैलाने वाला कदम बताया।
इस अवसर पर युवा दंपत्ति ने कहा कि ऐसे प्रयास हमें यह सिखाते हैं कि हमारे छोटे-छोटे काम भी किसी के लिए बड़ी उम्मीद बन सकते हैं। यदि हम अपने खास दिनों को समाज के हित में समर्पित करें, तो यह न केवल दूसरों की मदद करेगा, बल्कि हमें भी आत्मिक संतोष देगा।