शिवपुरी ब्यूरो। वरिष्ठ पत्रकार स्व. जय किशन शर्मा की स्मृति में आयोजित द्वितीय जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन पोलो ग्राउंड पर खेले गए मैच में मॉर्डन मैंस ने चकदे इंडिया को 43 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। टूर्नामेंट का आयोजन शिवपुरी के खेल प्रेमियों के लिए गर्व का विषय बन गया है।
Vedio-1
मैच में चकदे इंडिया ने टॉस जीतकर मॉर्डन मैंस को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। मॉर्डन मैंस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 131 रन बनाए। इसमें सरवन ने शानदार 75 रनों का योगदान देकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। चकदे इंडिया की ओर से आकिल ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए।
Vedio-2
132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चकदे इंडिया 88 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मॉर्डन मैंस ने 43 रनों से मैच जीत लिया। इस रोमांचक मुकाबले के दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने टूर्नामेंट के आयोजन को एक सराहनीय प्रयास बताया। उन्होंने कहा, "स्व. जय किशन शर्मा की स्मृति में इस टूर्नामेंट का आयोजन शिवपुरी के लिए गौरव की बात है। खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी लाभदायक हैं। सरकार परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, और इस प्रकार के आयोजन इसमें सहायक हैं।"
मैच में निर्णायक भूमिका निभाने वाले अंपायर रोहित लोड, भानू मांझी, और हनी ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। स्कोरिंग अभिषेक धाकड़ ने की, जबकि गिरीश मिश्रा मामा और कमल सिंह बाथम ने कमेंट्री से दर्शकों को रोमांचित किया।
दूसरे मैच में ब्रेस वैन हीट की जीत
टूर्नामेंट के दूसरे मैच में थ्री स्टार ने 80 रन बनाए, लेकिन ब्रेस वैन हीट ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में अरविंद राठौर ने 50 रनों की अहम पारी खेली। विजेता टीम को क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सांखला, शिवपुरी पब्लिक स्कूल के संचालक अशोक ठाकुर, बदरवास नगर पंचायत के सीएमओ सौरभ गौड़ और यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने शील्ड देकर सम्मानित किया।
इस आयोजन में अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ पत्रकार लालू शर्मा ने किया। इस अवसर पर बृजेश सिंह तोमर, किरण कुमार शर्मा, राजकुमार शर्मा, दुर्गेश शर्मा टोरिया, गजानंद उपाध्याय, जैकी खान, गुड्डू खान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह टूर्नामेंट न केवल खेल के प्रति उत्साह को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि स्व. जय किशन शर्मा की स्मृति को भी जीवित रखे हुए है।